केरल में आई बाढ़ को लेकर अभिनेत्री पायल रोहतगी ने आपत्तिजनक ट्वीट्स किए थे जिसके बाद उन्हें लोगों ने जमकर ट्रोल किया. अब इस मामले पर पायल ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी सफाई दी है. पायल ने अपने ट्वीट में कहा है कि, ‘मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है.’
पायल ने दी अपनी सफाई
केरल में आई बाढ़ को लेकर जिस तरह से पायल ने अपना बयान दिया था, उससे लोगों में काफी निराथा थी. लोग पायल को ट्रोल करने लगे थे. अब जबकि ऐसा हुआ तो पायल ने एक और ट्वीट कर इस बाबत अपनी सफाई दी है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पायल ने कहा है कि, ‘मेरे ट्वीट का गलत अर्थ निकाला गया है. मेरा बस इतना कहना था कि कोई दूसरे धर्म के प्रतीकों का उपहास न उड़ाए और दूसरों की भावनाओं को आहत करने का काम न करे. मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी. केरल के लोगों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है और मुझसे भी जो बन पड़ा है, केरल के लोगों के लिए किया है.’
#payalrohatgi का जवाब उन लोगों के लिए जिन्हें English समज नहीं आयी... #JaiHind #cowkilling #Keralafloods God bless #Indian media. pic.twitter.com/6t16Cxtnbf
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 29, 2018
आपदा के पीछ गोहत्या है वजह
इससे पहल के ट्वीट में पायल ने कहा था कि, ‘केरल में जो प्राकृतिक आपदा आई उसके पीछे मुख्य वजह गोहत्या है और वहां के लोगों को सजा देने का ये भगवान का तरीका है.’ इसके बाद ही लोगों ने पायल को ट्रोल करना शुरू कर दिया और फ्लॉप एक्ट्रेस करार दे दिया. इसके बाद पायल भी कहां रुकने वाली थीं. उन्होंने भी जवाबी ट्वीट में लिखा कि, ‘मुझे फ्लॉप रहने दो. क्या मुझे अपना नजरिया रखने का अधिकार नहीं है.’
#cowslaughter is NOT banned in #kerala. Dear Kerala people and politicians of Kerala, not good to hurt the sentiments of #Hindus. If u openly do that, sorry to sound but God also openly does it.. God is one but u can’t hurt religious faith like this pic.twitter.com/eqBwM7F15G
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 27, 2018
ALL views are taken into consideration based on the success/failure graph of the humanbeing. Beta #karma is #karma. It won’t spare a #hindu or a #muslim. But YES u all hurt a certain sentiment openly then talk about belittling me #Respect the #faith of ALL religions pic.twitter.com/KWJY8m5mPs
— PAAYAL ROHATGI & TEAM (@Payal_Rohatgi) August 28, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.