बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अश्विनी अय्यर तिवारी की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'पंगा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म कंगना एक नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं हाल ही में खबरें आईं थी कि इस फिल्म में कंगना के साथ ही राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को भी साइन कर लिया गया है. लेकिन राजकुमार की वजह से उन्होंने इस फिल्म से अपने हाथ खीच लिए थे.
While I respect @ashwinyiyer ma’am and look forward to working with her soon...I wasn't approached for Panga!
— Patralekhaa (@Patralekhaa9) September 19, 2018
वहीं इस खबर को लेकर गलत बताते हुए पत्रलेखा ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं अश्विनी अय्यर मैम का बेहद सम्मान करती हूं और उनके साथ काम करने तत्पर हूं लेकिन 'पंगा' के लिए मुझे अप्रोच नहीं किया गया है.' इसके साथ ही राजकुमार राव ने भी इस तरह की नकली खबरों को लेकर अपनी कड़ी आपत्ति जाहिर की है.
Come on guys, didn’t expect dis from u. Just because u can put a question mark in the end doesn’t mean u can write anything. Please do your basic research before putting out such FAKE stories. We both have immense respect for Kangana. Ok am done, ab hum jakar shoot karte hain https://t.co/ZKownXuBl7
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) September 19, 2018
फिलहाल इतना तो तय कि कंगना रनौत इस फिल्म में भी काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली है. इस फिल्म कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म 'पंगा' में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, जस्सी गिल और नीना गुप्ता अहम भूमिका में नजर आएंगे. अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन और फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित यह फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलील होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.