live
S M L

Box Office Report: 20 करोड़ के पार हुई ‘परमाणु’ की कलेक्शन, ‘राज़ी’ ने भी की बंपर कमाई

जानिए फिल्म ‘परमाणु’ और ‘राज़ी’ की इस हफ्ते की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Updated On: May 29, 2018 11:23 AM IST

Akash Jaiswal

0
Box Office Report: 20 करोड़ के पार हुई ‘परमाणु’ की कलेक्शन, ‘राज़ी’ ने भी की बंपर कमाई

जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने सोमवार को 4.10 करोड़ कमाए तो वहीं वीकेंड पर रविवार को 8.32 करोड़ का मुनाफ किया. शनिवार को फिल्म ने 7.64 करोड़ बटोरे और अपने रिलीज के पहले दिन पर फिल्म ने 4.82 करोड़ की कमाई की. फिल्म की टोटल इनकम अब 24.88 करोड़ है.

फिल्म ‘परमाणु’ की कहानी रियल लाइफ स्टोरी से प्रेरित है. ये फिल्म उन विज्ञानिक, आर्मी ऑफिसर्स और इंटेलिजेंस एजेंसीयों को सलाम करती है जिन्होंने 1998 में पोखरण परमाणु बम का सफल परिक्षण करने में कड़ी मशक्कत की.

इस फिल्म के अलावा बात करें आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म ‘राज़ी’ की, तो ये फिल्म अपनी कहानी और परफॉर्मेंस के बलबूते चर्चा का विषय बन गई है. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 104.32 करोड़ रुपए कमाए हैं.

इस साल की 100 करोड़ क्लब वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है. इस फिल्म से पहले रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi