कई फिल्मों पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का असर पड़ा है. विवादों के चक्कर में फंसकर ‘पद्मावत’ का बंटाधार तो हुआ ही साथ ही कई फिल्में इसकी वजह से तय समय पर रिलीज नहीं हो पाईं. इस फेहरिस्त में ‘पैडमैन’, ‘अय्यारी’, ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ और अब अनुष्का शर्मा की मच अवेटेड फिल्म ‘परी’ पर भी इसका असर पड़ा है. अब ये फिल्म भी 9 फरवरी की जगह 2 मार्च को रिलीज होगी.
‘परमाणु’ और ‘परी’ एक ही दिन होगी रिलीज
हालांकि अनुष्का की फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है लेकिन दोनों ही फिल्में क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हैं. अब दोनों ही फिल्मों का मुकाबला एक-दूसरे से एक ही तारीख को होगी. 9 फरवरी की जगह अब अनुष्का की ये फिल्म 2 मार्च को ही रिलीज होगी.
प्रेरणा को नहीं है एक साथ फिल्में रिलीज करना पसंद
‘परी’ की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा का कहना है कि, ‘वैसे दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज करना मुझे पसंद नहीं है, लेकिन किया क्या जा सकता है? ‘पद्मावत’ की वजह से सभी प्रभावित हुए हैं और हमें ‘पद्मावत’ जैसी अहम फिल्म का समर्थन करना चाहिए, भले ही उसकी वजह से हमें परेशानी हो. इसलिए क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली दोनों ही फिल्में एक साथ 2 मार्च को रिलीज होगी.’
अप्रैल 2017 में क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद मोहम्मद बिन सलमान पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं
हरियाणा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से अभिभावक गुरुग्राम के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रकिया को रेगुलेट करने की मांग करते आए हैं
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
आरोपी ने बैटरी खत्म होने के बाद पीड़ित शख्स से चार्जर मांगा लेकिन जब उसे चार्जर नहीं मिला तो उसने हमला कर दिया