बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास आखिरकार 2 दिसंबर के दिन शादी के बंधन में बंध गए. शादी की दौरान इस जोड़ी की कई खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. ऐसे में अब शादी की रस्मों को लेकर बेहद खास खबरें सामने आया रही हैं. जी हां शादी से पहले ही निक के जूता चुराई की रस्म को लेकर प्रियंका की बहन परिणीति चोपड़ा बहुत चर्चा में थीं. शादी के बाद भी इस खबर को लेकर ख़बरें चल रही थीं. जिसके बाद बीते रोज उन्होंने खुद ही इस रस्म को लेकर एक एक खास ट्वीट किया है.
To all those speculating the joota hiding money - you know nothing!! ☺️☺️☺️ All I can say is - you’re wrong!!!!! Haha. Nick was MORE THAN CRAZY HUGELY MADLY GENEROUS! No words. Still reeling. Phew. He shocked us. Whatta playa!!! @nickjonas
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 4, 2018
परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा '' जूता छुपाई रस्म मे मिले पैसों के बारे मे जो लोग बाते कर रहे हैं- आप कुछ नहीं जानते!! मैं बस इतना कहूंगी कि- आप सभी गलत हैं !!!! हाहाहा। निक तो उससे भी ज्यादा क्रेजी निकले. निक ने हम सभी को चौंका दिया. शादी के पहले मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने जीजू निक जोनस से स इस रस्म के दौरान 5 मिलियन डॉलर देने की मांग करने वाली हैं.
आपको बता दें, बीते रोज प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली के ताज रखा था. इस दौरान रिसेप्शन में PM नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की और इस रिसेप्शन का ग्रैंड बना दिया. प्रियंका चोपड़ा की शादी इस साल की सबसे ग्रैंड शादी थी. जहां जोधपुर का सबसे खूबसूरत पैलेस उम्मेद पैलेस को पूरी तरह से बुक किया गया था. इस दौरान यहां प्रियंका का संगीत, मेहंदी और इसाई और हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई. इस शादी को पूरी तरह से प्रिवेट रखा गया था. जहां निक और प्रियंका का परिवार और कुछ खास गेस्ट ही शामिल हुए थे.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है