live
S M L

परिणीति और अर्जुन की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर इस फिल्म के बाद ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी नजर आएंगे

Updated On: Sep 06, 2018 03:52 PM IST

Arbind Verma

0
परिणीति और अर्जुन की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल करती हुई नजर आने वाली है. काफी सालों बाद दोनों फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ से दोनों फिर से वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

नमस्ते इंग्लैंड का ट्रेलर हुआ रिलीज

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. कुछ देर पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किया है. ये ट्रेलर देखने में ऐसा लग रहा है जैसे दर्शकों का पैसा फिल्म को देखने के बाद पूरी तरह से वसूल हो जाएगा. परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है. जिसकी कहानी दोनों के इर्द-गिर्द ही घूमती है. फिल्म के ट्रेलर में आतिफ असलम की आवाज सुनाई पड़ती है, जो आपका ध्यान खींच सकती है.

संदीप और पिंकी फरार में भी आएंगे नजर

आपको बता दें कि, परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर इस फिल्म के बाद ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी नजर आएंगे. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का ही अगला भाग है. इस फिल्म में परिणीति ने जसमीत तो अर्जुन ने परम का किरदार प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi