परेश रावल बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शुमार हैं. जिस भी फिल्म में उन्होंने काम किया, उसमें अपनी दमदार एक्टिंग से जान फूंक दी. अब एक बार फिर से वो राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन एक और बड़ी खबर उनसे जुड़ी हुई आ रही है.
नरेन्द्र मोदी बनेंगे परेश रावल
फिलहाल तो परेश रावल राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं लेकिन अब ये सुनकर आपको तो थोड़ा शॉक लगेगा ही कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में पीएम मोदी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है. ये कन्फर्म हो चुका है कि परेश रावल इस फिल्म को करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने बताया है कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और सितंबर या अक्टूबर के आस-पास इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. परेश का ये भी मानना है कि पीएम मोदी का किरदार निभाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग होगा.
परेश रावल ही प्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अभिनेता परेश रावल ही पीएम मोदी की बायोपिक को प्रोड्यूस कर रहे हैं. एक तरफ तो अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक पर काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ परेश रावल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक करने वाले हैं. अब दोनों फिल्में किस तरह से उस पैमाने पर खरी उतरती है, ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल तो हम बस इंतजार ही कर सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.