बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय टॉम ऑल्टर की आखिरी फिल्म “किताब” की विशेष स्क्रीनिंग मुंबई के द व्यू थीयटर में हुईं, जिसमें फिल्म जगत की नामी हस्तियां पहुंची. कमलेश के मिश्र की अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म “किताब” देखने पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “किताब इस दौर की बेहद ही जरुरी फिल्म है. यह सच है की मोबाइल और दूसरे गैजेट हमारे वक्त पर कब्जा जमा चुके हैं और ऐसे में किताबों के लिए स्पेस और वक्त दोनों कम पड़ गया है” पंकज ने आगे कहा कि “किताब हर स्कूल और कॉलेज में दिखाई जानी चाहिए ताकि नई पीढ़ी जीवन में किताबों के महत्व को समझे.
किताबों के बदौलत मैं आदमी और अभिनेता बना, कल लघु फ़िल्म देखी , किताब। बहुत शानदार और मुझे लगा इस फ़िल्म को सभी उम्र के ख़ासकर स्कूली विद्यार्थियों को ज़रूर देखना और दिखाना चाहिय। बधाई निर्देशक@KamleshMishra2 जी ।टॉम ऑल्टर साहेब आप याद रहेंगे। pic.twitter.com/75zqpffoRZ
— पंकज त्रिपाठी/Pankaj Tripathi (@TripathiiPankaj) January 12, 2019
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा '' मैं जीवन में जो कुछ हूं उसमें किताबों का बड़ा योगदान है. डिरेक्टर कमलेश के मिश्र के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए पंकज ने कहा कि हम दोनों के रिश्ते में भी किताब एक कड़ी है. पंकज ने बताया कि उनके दादा जी हिंदी के प्रफेसर रहे और डिरेक्टर कमलेश मिश्र कॉलेज में उनके छात्र रह चुके हैं.
यह स्क्रीनिंग लेजेंडेरी अभिनेता को श्रधांजलि स्वरूप की गई. “किताब” फिल्ममेकर कमलेश के मिश्र की पहली शॉर्ट फिल्म है. दुर्भाग्यवश फिल्म के पोस्ट प्रडक्शन के दौरान ही टॉम ऑल्टर का देहांत हो गया. कमलेश ने यह फिल्म टॉम ऑल्टर को समर्पित की है. 25 मिनट यह फिल्म किताब एक ऐसे लायब्रेरीयन की कहानी है जो ताउम्र किताबों से, अपनी लाइब्रेरी से और पाठकों से प्यार करता है. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स के प्रभाव में जब किताब के पाठक लाइब्रेरी और किताबों से लगातार दूर होते जाते हैं तब वह बेचैन हो उठता है."
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.