गोविंदा के फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है क्योंकि उनकी काफी वक्त से अटकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए हरी झंडी दे दी है. वैसे गोविंदा लगातार फिल्मों में सक्रिय बने रहना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा क्योंकि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘आ गया हीरो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. लेकिन बावजूद इसके गोविंदा कोशिश करते जा रहे हैं कमबैक करने की.
‘रंगीला राजा’ की रिलीज को मिली हरी झंडी
गोविंदा इन दिनों अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर चर्चा में हैं. वो एक बार फिर से फिल्मों में बेहतर कमबैक की उम्मीद लगाए हुए हैं. काफी दिनों से ये फिल्म रिलीज के लिए अटकी पड़ी थी. सीबीएफसी ने इस फिल्म को क्लियरेंस नहीं दी थी जिसके एवज में निर्माता पहलाज निहलानी काफी खफा हो गए थे और उन्होंने कोर्ट तक जाने की बात कह दी थी लेकिन अब लगता है सीबीएफसी के इस फैसले के बाद वो काफी खुश होंगे क्योंकि अब उनकी फिल्म को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है. अब ये फिल्म अगले साल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
#RangeelaRaja gets censor clearance, finally... UA certificate... Run time: 162 min 30 sec [2 hours, 42 minutes, 30 seconds]... Pahlaj Nihalani announces release date: 11 Jan 2019. pic.twitter.com/DpXS9CtpmF
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2018
पहलाज निहलानी ने किया है प्रोड्यूस
आपको बता दें कि, गोविंदा की इस फिल्म के निर्माता पहलाज निहलानी हैं. पहलाज, गोविंदा के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. ‘रंगीला राजा’ में गोविंदा के अलावा मिसिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री भी नजर आने वाली हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.