संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है. बुधवार को इस फिल्म ने पैड प्रीव्यूज के जरिए करीब 5 करोड़ तक की कमाई की है. वहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म के नेट कलेक्शन को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
डेक्कन क्रॉनिकल पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म ने पहले दिन पर 20 करोड़ की नेट इनकम दर्ज की है. हालांकि फिल्म की लागत और मेहनत को देखा जाए तो ये इनकम काफी कम है. फिल्म को कम से कम 120 करोड़ की कमाई करनी होगी तब कहीं जाकर इसकी लागत का खर्चा वसूला जा सकेगा.
आपको बता दें कि फिल्म के प्रति देश के कई राज्यों में विरोध के कारण मेकर्स को भारी नुक्सान भी सहना पड़ रहा है. कई स्टेट्स में इस फिल्म पर बैन लगा दिए जाने के कारण इसकी मार्किट भी कम हो गई है. देखा जाए तो ये फिल्म बेहतर कमाई कर सकती थी लेकिन बैन के कारण अब इसे नुक्सान सहना पड़ रहा है.
Twitter: ‘पद्मावत’ को लेकर ऋषि कपूर ने उड़ाई रणवीर-सिंह और करण जौहर की खिल्ली
इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने काम किया है. फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.