ऑस्कर 2017 कई बड़ी और नई बातों के लिए याद किया जाएगा. पिछले ऑस्कर पर #sowhite होने की तोहमत लगी थी. लेकिन 2017 का ये समारोह अश्वेतोंं के नाम रहा.
लेकिन इसके अलावा एक और ऐसी बात है, जिसके लिए ऑस्कर 2017 को आने वाले सालों में हमेशा याद किया जाएगा. ये पल रहा वॉरेन बेटी और फे डनवे के बेस्ट पिक्चर के गलत अनाउंसमेंट का. और हां, सोशल मीडिया ने इस मौके को ट्रोल करने में एक सेकेंड नहीं गंवाया.
सबसे आखिरी घोषणा होनी थी बेस्ट पिक्चर की. स्टेज पर वेटरन एक्टर वॉरेन बेटी और फे डनवे आए. लिफाफा खुला और घोषणा हुई बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जाता है ला ला लैंड को. फिल्म की कास्ट स्टेज पर आ गई. अवॉर्ड लेने के बाद प्रोड्यूसर्स ने एक्सेप्टेंस स्पीच देनी शुरू की. तभी किसी को महसूस हुआ कि गड़बड़ हो चुकी है.
ला ला लैंड के प्रोड्यूसर जॉर्डन होरोविट्ज ने तब अनाउंस किया कि गलतफहमी हुई है. दरअसल ये अवॉर्ड मूनलाइट को गया है.
खैर, स्टेज पर तो जो भी माहौल रहा हो, लेकिन ट्विटर पर यूजर्स ने इस एपिक फेल का जमकर मजा लिया. इसके तुरंत बाद ट्विटर पर ट्वीट्स, जोक्स और जिफ्स की बाढ़ आ गई.
जरा आप भी देखिए, इस स्टीव हार्वे मोमेंट (स्टीव हार्वे ने कुछ सालों पहले मिस वर्ल्ड की अनाउंसमेंट गलत किया था) का किस तरह मजा लिया गया.
Steve Harvey Right now #Oscars pic.twitter.com/1qLHs2XpuL
— Adi (@ashrings) February 27, 2017
एक यूजर ने ये फोटो पोस्ट कर दिखाया कि दरअसल वॉरेन के चेहरे के पीछे स्टीव हार्वे ही थे.
Meanwhile backstage at the #Oscars pic.twitter.com/Qtxsb6EhlF
— Cooper Maestas (@WhoelsebutCoop) February 27, 2017
NEVER FORGET#Oscars pic.twitter.com/oIWCgUC7zC
— . (@xmarsmonteithx) February 27, 2017
यहां तक किसी ने ला ला लैंड की कवर फोटो पर मूनलाइट के कलाकारों के चेहरे लगा दिए.
अपनी फिल्मों के आखिरी मिनटों के ट्विस्ट के लिए जाने जाने वाले फिल्म डायरेक्टर एम. नाइट श्यामलन ने बहुत मजेदार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऑस्कर्स 2017 की स्क्रिप्ट उन्होंने लिखी थी.Already smh #Oscars #Oscars2017 #moonlight #MahershalaAli #LALALAND pic.twitter.com/7huMUqf3Iw
— Meh (@BeyondaBlonde) February 27, 2017
लोगों का ये भी कहना था कि मूनलाइट से ज्यादा अच्छी फिल्में ला ला लैंड, हैक्सॉ रिज और अराइवल थीं.I wrote the ending of the academy awards 2017. @jimmykimmel we really got them!
— M. Night Shyamalan (@MNightShyamalan) February 27, 2017
लोगों ने अफसोस जताते हुए यहां तक कहा कि नवंबर में हुए अमेरिकी प्रेसिडेंट की घोषणा के साथ भी ऐसा क्यों नहीं हुआ.Really disappointed. La La Land, Hacksaw Ridge and Arrival deserved it more. #Oscars #Oscars2017 pic.twitter.com/Tj6Yw7PzOM
— Moaath Al-Qudsi (@Moaath25) February 27, 2017
Ok there was a mix-up. #Oscars #Oscars2017 #BestPicture pic.twitter.com/pyxaXWq1xa
— cosmin vaman (@cosminvaman) February 27, 2017
A little humor* for the night
— Emma Louise (@Emma_Louise_Sch) February 27, 2017
*humor=true#Oscars #Oscars2017 #trump #popularvote #democracy #dumptrump #oscarmessup #lalaland #moonlight pic.twitter.com/kvtXETzNta
Will there be a recount? Any hanging chads? #Oscars pic.twitter.com/CgwARCnifX
— Beaker (@Beakerlives) February 27, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.