असगर फरहदी की ईरानी फिल्म 'द सेल्समैन' को विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर मिला है. फरहदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के फैसले के विरोध में 89वें अकादमी अवॉर्ड में शामिल नहीं हुए. फरहदी के बयान को रविवार को समारोह में पढ़ा गया.
And the Oscar goes to… pic.twitter.com/QFW7TIs8cO
— The Academy (@TheAcademy) February 27, 2017
बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, "मुझे खेद है कि मैं आज रात आप लोगों के साथ नहीं हूं. मैने अपने देश अैर छह अन्य देशों के लोगों के सम्मान के लिए यह फैसला किया है, जिनका उस अमानवीय कानून के कारण अपमान हुआ है, जिसके तहत शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है."
फरहदी ने कहा, "फिल्मकार साझा मानवीय विशेषताओं को अपने कैमरों में कैद कर सकते हैं और विभिन्न देशों और धर्मों की घिसी-पिटी छवियों को तोड़ सकते हैं. वे अपने और अन्य लोगों के बीच समानुभूति का भाव पैदा करते हैं. इस समानुभूति की आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत है."
फरहदी का यह दूसरा अकादमी पुरस्कार है.
'द सेल्समैन' ईरानी दंपति एमाद और राणा की कहानी है, जिन्हें एक नए अपार्टमेंट में स्थानांतरित होना पड़ता है और एक हिंसक घटना के कारण उनकी जिंदगी में अशांति पैदा हो जाती है.
डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड को इस घटना की जानकारी दे दी है
गिरफ्तार आरोपी पिता की उम्र केवल 17 साल है. बच्चे की मां भी नाबालिग बताई जा रही है. दोनों की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी
सोशल मीडिया पर इसकी खबर पढ़कर अखिलेश यादव के निर्देश पर एसपी एमएलसी आनंद भदौरिया जब्बार के घर पहुंचे. उन्होंने जब्बार शाह को बकरियां खरीदकर वापस भेंट की
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
2002 में गोधरा दंगे के बाद भड़की हिंसा में 97 मुस्लिम मार दिए गए थे. नरोदा पाटिया दंगा मामला इसी हिंसा से जुड़ा है