बॉलीवुड में इन दिनों नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का विवाद सुर्खियों में हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने तनुश्री का साथ दिया है. साथ ही उन्हें सपोर्ट किया है. लेकिन तनुश्री की मीडिया से हुई अपनी बात चीत में नाना के बाद राज ठाकरे की पार्टी MNS को भी घेरे में लिया था. तनुश्री ने पार्टी पर कई तरह ले इल्जाम लगाए थे. ऐसे में पुणे की MNS की सीनियर लीडर रुपाली पाटिल ने अभिनेत्री तनुश्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
आज तक की खबर के अनुसार रुपाली ने तनुश्री के खिलाफ पुणे के खड़क पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. जहां तनुश्री पर धारा धारा 500, 501 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है. रुपाली ने इंडिया टुडे से हुई अपनी बातचीत में कहा '' एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने राज ठाकरे की छवि को खराब करने का काम किया है. जिससे इस पार्टी को नुकसान पहुंचा है. '' रुपाली ने आगे कहा ''अगर तनुश्री पर आरोप सिद्ध हुए तो एक्ट्रेस को 2 से 3 साल के लिए जेल में जाना होगा. ''
आपको बता दें , तनुश्री ने MNS पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था ''MNS सिर्फ एक पार्टी नहीं है बल्कि अल-कायदा और ISIS की तरह एक विचारधारा है. वो घातक हैं, सांप्रदायिक हैं, असहिष्णु हैं और किसी भी संस्था का कोई भी व्यक्ति यह बात कह सकता है. इसलिए कृपया नतीजे तक कोई भी व्यक्ति यह बात कह सकता है. इसलिए कृपया नतीजे तक पहुंचने से पहले तथ्यों को जांच लें."
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर उनके साथ छेड़- छाड़ करने का आरोप लगाया है. यह मामला 2008 का है. तनुश्री का आरोप है उस वक्त नाना ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. ऐसे में अब नाना मुंबई लौट चुके हैं और कल उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन किया है. जहां वो अपने ऊपर लगे सारे आरोपों का जवाब देंगे.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
श्रीदेवी पिछले साल परिवार की एक शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं, जहां बाथटब में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट