live
S M L

PM Narendra Modi: रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी फिल्म, जावेद अख्तर ने ऐसे लगाए आरोप

पीएम मोदी पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ का ट्रेलर होली के मौके पर रिलीज किया गया था

Updated On: Mar 23, 2019 09:40 AM IST

Arbind Verma

0
PM Narendra Modi: रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी फिल्म, जावेद अख्तर ने ऐसे लगाए आरोप

पीएम मोदी पर बन रही फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ का ट्रेलर होली के मौके पर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया. जिस तरह से इस ट्रेलर को लोगों की तरफ से रेस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है.

जावेद अख्तर हुए निर्माताओं पर गुस्सा

हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें मशहूर लेखक जावेद अख्तर का नाम सॉन्ग राइटर के तौर पर लिखा गया है. इसके बाद हर किसी को ये लग रहा है कि जावेद अख्तर ने ही फिल्म के लिए गाने लिखे हैं. लेकिन ये सच नहीं है क्योंकि जावेद अख्तर ने खुद इस बात की सच्चाई बयां की है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘मुझे फिल्म का पोस्टर देखकर शॉक लगा है...मैंने इसका एक भी गाना नहीं लिखा है.’

निर्माताओं ने नहीं दिया है जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जावेद अख्तर की तरफ से ऐसे आरोप लगाए जाने के बाद अब तक फिल्म निर्माताओं की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi