बिग बॉस के घर में 22 नवंबर के दिन बिग बॉस के घर की पुरानी कंटेस्टेंट सनी लियोन पधारी. उन्होंने घर वालों को टास्क दिया था कि उन्हें ऐसे वीडियो बनाने होंगे जो वायरल हो सके. जिस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया वो जीतेगी और हारने वाली टीम को सीधे एविक्शन का सामना करना पड़ेगा.
टास्क में घरवालों को एक ऐक्ट घर के किचन में करना था. मनु, लोपा और मोना ने घरवाली और कामवाली थीम पर एक ऐक्ट किया जिस पर सनी का मानना था कि इसमें नया कुछ भी नहीं था. वहीं बानी, राहुल और गौरव ने ओम स्वामी की नकल की थी. खास बात ये कि स्वामीजी ने ऐक्ट के लिए खुद अपने कपड़े राहुल को दिए थे.
इस वजह से लोपा स्वमीजी पर नाराज हो गई क्योंकि जब एक एक्ट के लिए लोपा ने बानी से उसकी साड़ी मोनालिसा के लिए मांगी थी तो बानी ने मना कर दिया था और स्वामीजी अपनी मर्जी से अपने कपड़े विरोधी टीम को दे कर आ गए. लोपा ने स्वामीजी को टीम से भी बाहर कर दिया.
शायद सेलिब्रिटी टीम की लोपा को पहली बार इंडियावाले सदस्यों के दुख के बारे में पता चला होगा कि जब स्वामीजी अपनी टीम छोड़ कर लोपा और बानी की सेलिब्रिटी टीम का साथ देते होंगे तो बाकी के इंडियावाले क्यों स्वामीजी से खफा हो जाते हैं.
बिग बॉस ने दोनों टीम को अगले एक्ट के लिए बाथटब और बाथरूम की लोकेशन दिया. इस एक्ट के लिए बानी और गौरव एक फिल्म के कलाकार बने और राहुल डायरेक्टर बने. लोपा की टीम ने बाथटब में स्वामीजी को एक ढोंगी साधु बना कर स्टिंग ऑपरेशन किया.
जो आखिरी टास्क बिग बॉस ने घरवालों को दिया वो था विरोधी टीम के कटआउट के साथ एक एक्ट तैयार करना. इसमें गौरव ने एक्ट को सीरियस बना दिया जिसकी वजह से उन्हें सनी ने कम नंबर दिए. वहीं लोपा की टीम ने इन कटआउट्स के साथ और भी मसालेदार एक्ट किया और सनी की पसंद बन गए.
इसके बाद सनी खुद बिग बॉस के घर में पहुंची. बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट के तौर पर सनी ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की थी और इस बार वो घर में मेहमान बन कर पहुंचीं.
सनी के घर में आने से जितने उत्सुक स्वामीजी दिखे उसे देख कर अटपटा जरूर लग रहा था. लोपा, नीतिभा और बानी ने स्वामीजी को आड़े हाथों ले लिया. घरवालों में से मनु ने धर्मेंद्र, सनी ने हेमामालिनी और गौरव ने अमिताभ बच्चन वहीं स्वामीजी ने अमजद खान का रोल निभाया.
लोपा की टीम की जीत के साथ ही गौरव, बानी, नीतिभा, मनवीर और राहुल एविक्शन के लिस्ट में आ गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.