live
S M L

वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का गाना ‘ठहर जा’ हुआ रिलीज

ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी

Updated On: Mar 21, 2018 05:53 PM IST

Arbind Verma

0
वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का गाना ‘ठहर जा’ हुआ रिलीज

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘अक्टूबर’ को लेकर चर्चा में हैं. शूजित सरकार की इस फिल्म का पहला गाना ‘ठहर जा’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को अरमान मलिक ने गाया है. ये गाना वरुण धवन और बनिता संधू पर फिल्माया गया है.

ठहर जा गाना हुआ रिलीज

शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ का पहला गाना ‘ठहर जा’ बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को वरुण धवन और बनिता संधू पर फिल्माया गया है. दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों के बीच के रिश्ते पर आधारित है ये गाना. वरुण धवन तो इस गाने में अपने काम में बिजी हैं लेकिन बनिता उन्हें चोरी से देखती हुई नजर आती हैं. इस फिल्म के गाने को वरुण दवन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

ऐसी है फिल्म की कहानी

शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ में वरुण धवन एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं जिसे सिर्फ अपने काम से मतलब होता है. उसे ये भी नहीं पता होता कि जहां वो काम कर रहा है, वहां एक लड़की उसे पसंद भी करती है. वरुण को बाद में ये बात अपने दोस्तों से पता चलती है. इस कहानी में टर्निंग प्वाइंट तब आता है जब बनिता कोमा में चली जाती है. ये फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi