live
S M L

#MeToo: साजिद खान पर एक और एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, किए ऐसे खुलासे

‘हाउसफुल 4’ से साजिद की विदाई के बाद भी उन पर यौन शोषण के आरोपों की बौछार हो रही है

Updated On: Oct 14, 2018 06:06 PM IST

Arbind Verma

0
#MeToo: साजिद खान पर एक और एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, किए ऐसे खुलासे

#MeToo मूवमेंट ने कई लोगों के चेहरों से नकाब उतार दिए हैं. रोज-रोज हो रहे नए-नए खुलासों से पूरा बॉलीवुड हिल गया है. सभी इन खबरों को लेकर शॉक्ड हैं. हाल ही में साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए. अब एक और अभिनेत्री ने उन पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं.

अभिनेत्री ने लगाए साजिद पर आरोप

‘हाउसफुल 4’ से साजिद की विदाई के बाद भी उन पर यौन शोषण के आरोपों की बौछार हो रही है. एक के बाद एक हो रहे खुलासे ने साजिद को लेकर लोगों की सोच में काफी बदलाव ला दिया है. अब अभिनेत्री सिमरन पुरी ने जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘साजिद ने मुझे फिल्म हिम्मतवाला की कास्टिंग के समय फोन किया था और कहा था कि मैं उनके पास जाकर फिल्म का ऑशन दूं. मैं उनके जुहू वाले ऑफिस गई और मुझे पहले लगा था कि वो उनका ऑफिस है लेकिन वो उनका घर था. जब मैं वहां गई तो वो ट्रेडमिल पर नजर आए और ये देखकर मैं काफी चौंक गई क्योंकि मुझे लगा कि ये प्रोफेशनल मीटिंग होगी. साजिद ने मुझे काफी अजीब तरह से मुझे ऊपर से नीचे देखा. खैर, मैंने इसे इग्नोर कर दिया. कुछ सवाल पूछने के बाद साजिद ने मुझसे कहा कि तुम अपने कपड़े उतारो. मैं तुम्हारी बॉडी देखना चाहता हूं. मैं काफी अनकंफर्टेबल हो गई तो वो तुरंत मेरे पास आए और मेरे टॉप को नीचे करते हुए कहा कि अपनी क्लीवेज तो दिखा. मैं काफी तेज चिल्लाई और उन्हें गाली देते हुए वहां से निकल गई. इसके बाद मैंने उनका नंबर डिलीट कर दिया.’

साजिद ने फिर किया फोन

सिमरन ने आगे कहा कि, ‘कुछ ही घंटों बाद साजिद का उन्हें फोन आया और कहा कि देखो तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अब देखो हमें साथ में काम करना है तो एक-दूसरे को जनना तो जरूरी है. मैं उन पर काफी चिल्लाई. मैं इस घटना से काफी दु:खी थी क्योंकि मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi