तनुश्री दत्ता ने जब से नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं तब से लेकर अब तक कई बॉलीवुड कलाकारों पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं और इसके सत्यापित होने के बाद लोग माफी भी मांग रहे हैं. अब एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि डायरेक्टर और एक्टर रजत कपूर ने उनकी बॉडी का मेजरमेंट पूछा था. वहीं, एक दूसरी महिला ने कहा कि वो मेरे साथ खाली कमरे में फिल्म बनाना चाहते थे.
रजत कपूर पर लगे आरोप
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और अभिनेता रजत कपूर पर अब यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. ये आरोप उन पर एक महिला पत्रकार और एक अन्य महिला ने लगाए हैं. महिला पत्रकार ने कहा है कि साल 2007 में एक टेलीफोनिक इंटरव्यू के दौरान रजत कपूर ने मेरी बॉडी का मेजरमेंट (साइज) पूछा था. वहीं, एक दूसरी महिला ने कहा कि रजत ने मुझे फिल्म की शूटिंग के लिए बार-बार कॉल किया. वो मेरे साथ खाली कमरे में फिल्म बनाना चाहते थे.
रजत कपूर ने मांगी माफी
इन सभी आरोपों से घिरता हुआ देख अब रजत कपूर ने माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘मैंने अपने पूरे जीवन भर में प्रयास किया है कि मैं एक सभ्य पुरुष बना रहूं और वही करूं जो सही है. हालांकि, मेरे किसी काम या शब्द से किसी को भी चोट या आघात पहुंची है तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. दिल की गहराइयों से मैं दु:ख व्यक्त करता हूं कि मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है. मेरे लिए मेरे काम से ज्यादा महत्वपूर्ण है एक इंसान बनना. मैं इसके लिए और ज्यादा मेहनत करूंगा.’
All my life I have tried to be a decent man, to do the right thing. If however, I have slipped and through my actions or words caused pain or hurt or trauma to absolutely anybody, please accept my apology.
— Rajat Kapoor (@mrrajatkapoor) October 7, 2018
I am sorry from the bottom of my heart- and sad that I was the cause of this hurt to another human being.
If there is one thing more important to me than even my work, it is to be a good human being. And I have tried to be that person. And now, I will try harder.
— Rajat Kapoor (@mrrajatkapoor) October 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.