live
S M L

RIP : 'कैंसर डे' पर अभिनेता रमेश भाटकर को छीन ले गया कैंसर

रमेश भाटकर को पिछले दिनों फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में भी देखा गया था

Updated On: Feb 04, 2019 06:45 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
RIP : 'कैंसर डे' पर अभिनेता रमेश भाटकर को छीन ले गया कैंसर

हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने-माने एक्टर रमेश भाटकर का अब से कुछ देर पहले कैंसर से निधन हो गया. अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक्सीडेंट प्राइम मिनिस्टर में भी रमेश ने रोल किया था. रमेश भाटकर कैंसर से पीड़ित थे और लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा था.

रमेश भाटकर ने हिंदी से ज्यादा मराठी फिल्में की थीं, जहां उनका किरदार ज्यादातर पुलिस इंस्पेक्टर का होता था.  दुख की बात ये है कि पूरी दुनिया में आज कैंसर डे मनाया जा रहा है और आज ही के दिन कैंसर ने रमेश हो दुनिया से छीन लिया.

मुंबई के एलिजाबेथ अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली. मराठी फिल्मों के अलावा रमेश भाटकर ने हिंदी टीवी सीरियल दीमिनी, कमांडर और हेलो इंस्पेक्टर में भी काम किया.

मराठी रंगमंच में रमेश भाटकर काफी बड़ा नाम थे. उनके निधन की खबर से पूरे रंगमंच के कलाकारों में शोक का माहौल है. परिवार में उनकी पत्नी का अलावा उनका बेटा हर्षवर्धन है. पत्नी मृदुला भाटकर हाई कोर्ट में जज हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi