live
S M L

Big News : कपिल के साथ नहीं बल्कि इस कॉमेडी शो से सुनील ग्रोवर करेंगे टीवी पर वापसी

खबर के मुताबिक सुनील ग्रोवर कपिल के साथ नहीं बल्कि स्टार प्लस के साथ एक मिनी कॉमेडी सीरिज करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस टीवी शो की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है

Updated On: Oct 29, 2018 09:06 PM IST

Rajni Ashish

0
Big News : कपिल के साथ नहीं बल्कि इस कॉमेडी शो से सुनील ग्रोवर करेंगे टीवी पर वापसी

लम्बे वक्त से कपिल और सुनील ग्रोवर को साथ में वापस देखने को बेकरार दर्शकों के लिए हम एक बड़ी खबर लेकर आए हैं. 2017 मार्च में ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट से लौटते वक्त सुनील से हुए झगड़े के बाद सुनील और कपिल अलग हो गए थे. इसके बाद से लगातार कपिल और सुनील के फैंस इनको वापस साथ देखने गुजारिश करते रहे हैं. बीच में खबर आई थी कि कपिल ने सुनील के साथ संबंध सुधार लिए हैं और जल्द दोनों 'द कपिल शर्मा शो' के दूसरे सीजन में साथ आ सकते हैं. लेकिन पिंकविला.कॉम की खबर के मुताबिक सुनील ग्रोवर कपिल के साथ नहीं बल्कि स्टार प्लस के साथ एक मिनी कॉमेडी सीरिज करने जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस टीवी शो की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है.

पिंकविला को सूत्र ने बताया है, 'स्टार प्लस अब फिक्शन शोज से अलग हटकर एक कॉमेडी शो लाने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए उन्होंने मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को चुना है. खबर के मुताबिक ये एक मिनी सीरिज होगी जिसे वीकेंड पर प्रसारित किया जाएगा. इस मिनी सीरिज में सुनील 2018 के राउंडअप्स दूसरे कॉमेडियन जैसे सुदेश लाहिरी के साथ पेश करेंगे. इसके अलावा उनके साथ फिल्मों की हस्तियां भी होंगी.'

ये भी कहा जा रहा है कि 'सुनील ग्रोवर के व्यस्तता को देखते हुए फिलहाल इस कॉमेडी शो के सिर्फ 14 एपिसोड की तैयारी की गई है. इसके बाद सुनील ग्रोवर की सहूलियतों और उनकी डेट्स को देखते हुए बढ़ाया भी जा सकता है.'

खबर के मुताबिक 'ग्रोवर को एक नए लुक में आप देखेंगे जिसके लिए तैयारियां जारी है. वो उत्तर प्रदेश के एक युवा लड़के के रोल में दिखाई देंगे. इतना ही नहीं उनके साथ फिल्मी हस्तियां भी शो में आएंगी. इसके लिए शाहरुख खान और रणवीर सिंह के नाम पर भी विचार किया जा रहा है जो अपनी फिल्म सिम्बा और जीरो का प्रमोशन कर सकते है. इसके अलावा चैनल रेखा के साथ भी एक एपिसोड के लिए बात कर रहा है. इस शो को दिसंबर के पहले वीकेंड पर प्रसारित करने के लिए टीम पूरे जोरशोर से लगी हुई है। इसके लिए टाइम स्लॉट पर भी विचार किया जा रहा है और ये संभवत 9 बजे का हो सकता है'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi