live
S M L

First look : दिलबर सॉन्ग के अरबी वर्जन से फ‍िर धमाका करने आ रही हैं नोरा फतेही, देखें फर्स्‍ट लुक

नोरा फतेही इन दिनों अपनी कातिलाना अदाओं से सबको लुभा रही हैं.

Updated On: Oct 01, 2018 08:40 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
First look : दिलबर सॉन्ग के अरबी वर्जन से फ‍िर धमाका करने आ रही हैं नोरा फतेही, देखें फर्स्‍ट लुक

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों अपनी कातिलाना अदाओं से सबको लुभा रही हैं. हाल ही में ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म के ‘दिलबर’ सॉन्ग के जरिए अपने ठुमको से कहर ढा चुकी एक्‍ट्रेस नोरा फतेही ने एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि नोरा फतेही पिछले कुछ समय से इस सॉन्ग की एडिटिंग में व्यस्त थीं, और इसे जल्द ही दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा.

यह गीत अत्यंत लोकप्रिय मध्य पूर्वी और अफ्रीकी बैंड, फनायर के सहयोग से बना है, और 'सत्यमेव जयते' के 'दिलबर' सॉन्ग का अरबी संस्करण है. नोरा ने इस ट्रैक को बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की है, इसके साथ अब एक पॉप स्टार के रूप में भी लॉन्च होने जा रही हैं.

Nora Fatehi first look from arabic version of Dilbar - 2

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी. बता दें कि नोरा इस फिल्‍म में एकलैटिन अमेरिकी लड़की के किरदार में हैं. वहीं इस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाने के लिए नोरा स्पेनिश भाषा सीख रही हैं. यह फिल्म 2019 में ईद पर रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi