live
S M L

Good News : नोरा फतेही का चला जादू इस मशहूर बैंड के साथ अरेबिक में गाएंगी 'दिलबर दिलबर'

नोरा फतेही के इस गाने ने उन्हें सभी के दिलों तक पंहुचा दिया है

Updated On: Sep 22, 2018 09:13 PM IST

Ankur Tripathi

0
Good News : नोरा फतेही का चला जादू इस मशहूर बैंड के साथ अरेबिक में गाएंगी 'दिलबर दिलबर'

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते के दिलबर दिलबर गाने में अपनी अदाओं का जादू बिखेर चुकी अभिनेत्री नोरा फतेही की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस गाने में नोरा को काफी पसंद किया जा रहा है. जिसके बाद नोरा के हातों अब एक  बड़ी कामयाबी लगी है. जी हां मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा बहुत जल्द गायकी में भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं. नोरा बहुत जल्द एक अरेबिक बैंड के साथ जुड़ने वाली हैं,

नोरा इस बैंड के साथ दिलबर का अरेबिक वर्जन गाने वाली हैं. नोरा 'Fnaire' बैंड के साथ जुड़ेंगी. यह एक बहुत फेमस बैंड हैं जिसके दुनियाभर में कई देशों में फैन्स हैं. नोरा ने इस गाने को रिकॉर्ड कर दिया है. जिसके बाद बहुत जल्द इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू होगी.

[ यह भी पढ़ें : Shocking : आयुष्मान खुराना की पत्नी को हुआ जीरो स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर, करवानी पड़ी सर्जरी ]

हाल ही में नोरा इस गाने को लेकर बात करते हुए कहा 'यह मोरक्को और भारत के लिए एक अच्छी डील है क्योंकि पहली बार भारत और मोरक्को का कल्चर एक साथ आने जा रहा है. नोरा के इस वीडियो को टी-सीरीज अक्टूबर में रिलीज करेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi