live
S M L

‘भारत’ में हुई अब इस स्टार की एंट्री, निभाने वाली हैं अहम किरदार

सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 दशकों का सफर दिखाने वाली है

Updated On: Jul 25, 2018 07:23 PM IST

Arbind Verma

0
‘भारत’ में हुई अब इस स्टार की एंट्री, निभाने वाली हैं अहम किरदार

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नोरा फतेही पर फिल्माया गया गाना ‘दिलबर’ बहुत ही हिट साबित हुआ. साथ ही इस गाने में किए गए डांस के लिए नोरा को काफी तारीफें भी मिल रही हैं. नोरा के इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है लेकिन अब नोरा से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है, जो शायद आपको थोड़ा चौंका सकती है.

भारत में निभाएंगी नोरा अहम किरदार

नोरा को अब तक आप केवल गानों में ही देखते आए हैं लेकिन सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नोरा एक डांस नंबर तो करेंगी ही बल्कि फिल्म में उनका बेहद अहम किरदार भी है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट को मानें तो इस फिल्म में नोरा एक विदेशी बाला का किरदार निभाने वाली हैं. वो फिल्म में माल्टा की लैटिनो गर्ल का किरदार निभाएंगी. इस बाबत फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कुछ जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा है कि, ‘नोरा का फिल्म में अफवाहों के उलट, फिल्म में एक अहम किरदार है. ये एक आइटम नंबर नहीं है. उनका किरदार कहानी के लिए जरूरी है और वो सलमान और सुनील के किरदारों के साथ स्क्रीन स्पेस भी शेयर करती हुई दिखाई देंगी. वो 80 के दशक के मध्य वाले हिस्से में नजर आएंगी.’

5 दशकों का सफर दिखाएगी भारत

आपको बता दें कि, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ 5 दशकों का सफर दिखाने वाली है. ये फिल्म कोरियन कल्ट फिल्म ‘ऑड टू माई फादर’ की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी. साथ ही दिशा पटानी का भी इस फिल्म में रोल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi