फिल्म ‘बागी 2’ के लिए हाल ही में माधुरी दीक्षित का हिट सॉन्ग ‘एक दो तीन’ रीक्रिएट किया गया जोकि चर्चा का विषय बन गया. इस गाने के नए वर्जन में हमें जैकलीन फर्नांडीज नजर आईं. इस गाने के लिए प्रशंसा से ज्यादा जैकलीन की आलोचना की गई. बॉलीवुड के पुराने और एवरग्रीन गानों को रीक्रिएट करने से कहीं न कहीं दर्शक भी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पुराने और सदाबहार संगीतों के साथ छेड़छाड़ कर देने से इसकी असली महक खो जाती है.
आपको बता दें कि निर्देशक मिलाप झवेरी की आनेवाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के लिए 90 के दशक का हिट सॉन्ग ‘दिलबर’ एक बार फिर रीक्रिएट किया जाएगा. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आएंगे. आपको बता दें कि फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के सॉन्ग ‘दिलबर’ को सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था. अब इस बार इसे जॉन और नोरा पर फिल्माया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, इस गाने के लिए शूटिंग भी पूरी कर ली गई है. सॉन्ग में नोरा बेली डांसिंग स्किल्स दिखाती हुईं नजर आएंगी.
हालांकि इस सॉन्ग के लाजवाब होने के दावे फिल्म के मेकर्स द्वारा किए जा रहे हैं. लेकिन क्या वाकई ये सॉन्ग अपने ओरिजिनल वर्जन के साथ न्याय कर पाएगी? या फिर एक बार फिर इस गानों को देखकर दर्शकों के मन में ये उदासीनता छोड़ जाएगी कि बॉलीवुड ने आखिर एक और हिट गाने को रीक्रिएट करके उसके साथ खिलवाड़ कर दिया. ये सभी बातें इस सॉन्ग को देखने के बाद ही साफ हो पाएंगी.
इस फिल्म में जॉन और नोरा के अलावा एक्ट्रेस आयशा शर्मा, मनोज बाजपेयी और अमृता खानविलकर ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन टी-सीरीज और ऐमे एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है. ये फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.