live
S M L

‘सत्यमेव जयते’ के इस गाने का आने वाला है अरबी वर्जन, एक बार फिर नजर आएगी ‘दिलबर’ गर्ल

‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर’ साल 1999 में आई सुष्मिता सेन और संजय कपूर की फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से लिया गया था

Updated On: Nov 15, 2018 09:38 AM IST

Arbind Verma

0
‘सत्यमेव जयते’ के इस गाने का आने वाला है अरबी वर्जन, एक बार फिर नजर आएगी ‘दिलबर’ गर्ल

इसी साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के सुपरहिट गाने ‘दिलबर’ ने खूब धमाल मचाया. लेकिन अब इस फिल्म के इस गाने का अरबी वर्जन बनाया जा रहा है. इस गाने की शूटिंग से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें नोरा बिल्कुल अलग ही रूप में दिखाई दे रही हैं.

अरबी वर्जन में आएगा दिलबर

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सुपरहिट गाना ‘दिलबर’ एक बार फिर से रिक्रिएट किया जा रहा है लेकिन इस बार हिंदी में नहीं बल्कि अरबी में. ये गाना फिल्म आने के वक्त काफी लोकप्रिय हुआ था. इस गाने को दोबारा से शूट किया जा रहा है, जिसकी एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ‘दिलबर’ गर्ल नोरा फतेही बिल्कुल अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. हिंदी गाने ने तो धमाल मचाया ही था लेकिन अब इसका अरबी वर्जन भी धमाल मचाने वाला है.

1999 में रिलीज हुआ था गाना

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का गाना ‘दिलबर’ साल 1999 में आई सुष्मिता सेन और संजय कपूर की फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से लिया गया था. ये गाना उस वक्त भी इतना ही हिट हुआ था जितना कि अभी. इस साल रिलीज हुए गाने के आने के बाद नोरा फतेही ‘दिलबर गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गईं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi