live
S M L

Video Viral: नन्हे बच्चों के साथ नोरा फतेही ने 'कमरिया' गाने पर लचकाई अपनी कमर, देखें विडियो

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के आइटम नंबर ‘दिलबर दिलबर’ से चर्चा में आईं नोरा अब अपने फैंस के दिलों में अब अपनी अलग से जगह बना चुकी हैं

Updated On: Mar 14, 2019 07:29 AM IST

Ankur Tripathi

0
Video Viral: नन्हे बच्चों के साथ नोरा फतेही ने 'कमरिया' गाने पर लचकाई अपनी कमर, देखें विडियो

बॉलीवुड की खूबसूरत आइटम गर्ल नोरा फतेही इन दिनों अपनी दिलकश अदाओं के चलते सोशल मीडिया पर छाइ रहती हैं. जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के आइटम नंबर ‘दिलबर दिलबर’ से चर्चा में आईं नोरा अब अपने फैंस के दिलों में अब अपनी अलग से जगह बना चुकी हैं. वहीं नोरा इन दिनों लंदन में में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में नोरा ने अपना एक खास विडियो इंस्टाग्राम पर अपन फैन्स के साथ साझा किया है देखिए नोरा का ये खास विडियो.

'

इस विडियो को पोस्ट करते हुए नोरा ने लिखा “यह अब तक की सबसे क्यूट चीज है. यह बच्चें स्ट्रीट डांसर के सेट पर ठण्ड में अपने परिवार संग तस्वीर खिंचवाने के लिए रूके थे. उसी समय एक बच्चा कमरिया गाने पर डांस कर मुझे स्टेप दिखाना चाहता था. लेकिन फिर मैंने सोचा कि कितना प्यारा लम्हा है. सब साथ मे कमरिया पर डांस करना ही चाहिए. इन क्यूट बच्चों से ज्यादा खुसी मुझे किसी भी चीज में नहीं मिलती. मैं इसी के लिए जीती हूं.” अपने इस पोस्ट में नोरा बच्चों के साथ डांस करते नजर आ रही हैं.

[ यह भी पढ़ें: Photos: सफेद कुर्ती में बेहद खूबसूरत लग रही हैं मलाइका अरोड़ा, देखें तस्वीरें ]

फिल्म स्ट्रीट डांसर में नोरा के अलावा वरुन धवन और श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा नोरा बहुत जल्‍द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी. नोरा इस फिल्‍म में एक लैटिन अमेरिकी लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi