live
S M L

OMG: नहीं शूट हुआ ‘फैमिली टाइम विथ कपिल’ का नया एपिसोड, अब क्या करेगा चैनल?

कपिल शर्मा शुक्रवार से ही मीडिया हेडलाइंस में बने हुए हैं, पहले ट्विटर में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग और फिर एक पत्रकार और अपनी एक्स के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले कपिल के दिन अभी अच्छे नहीं चल रहे है.

Updated On: Apr 08, 2018 02:34 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG: नहीं शूट हुआ ‘फैमिली टाइम विथ कपिल’ का नया एपिसोड, अब क्या करेगा चैनल?

कपिल शर्मा शुक्रवार से ही मीडिया हेडलाइंस में बने हुए हैं, पहले ट्विटर में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग और फिर एक पत्रकार और अपनी एक्स के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले कपिल के दिन अभी अच्छे नहीं चल रहे है.

kapil-1_040618053813

kapil-3_040618053813

जागरण की खबर के अनुसार, कपिल शर्मा की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती है वजह है कपिल का नया शो ‘फैमिली टाइम विथ कपिल’ की शूटिंग का लगातार कैंसिल होना. कपिल ने शो की शूटिंग लगातार कैंसिल की है यह कहते हुए की उनकी तबियत ठीक नहीं हैं, इसी कारण शो के ज्यादा एपिसोड शूट नहीं हो पाए हैं. दूसरी तरफ चैनल ने भी शो बंद करने का मन बना लिया हैं.

kapil sharma

चैनल के पास अभी नए एपिसोड्स के बैंक नहीं हैं, तो ऐसे में ये हफ्ते और आने वाले हफ्ते में कपिल के शो के नए एपिसोड देखने को नहीं मिलेंगे. खबर आ रही हैं कि कपिल शर्मा के शो के पुराने एपिसोड प्रसारित कर चैनल उस टाइमिंग स्लॉट की खानापूर्ति करेगा. चैनल कपिल के रवैये से खुश नहीं हैं ऐसे में चैनल मेंबर कपिल पर क्या कार्यवाही करते है ये तो वक्त ही बताएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi