live
S M L

करण मेहरा की पत्नी निशा रावल की बेबी शावर की क्यूट पिक्चर हुई वायरल

करण की पत्नी निशा ने अपने बेबी शावर की क्यूट पिक्चर सोशल मीडिया पर किया शेयर जिसे उनके फैंस दे रहे हैं अपना जबरदस्त प्यार

Updated On: May 29, 2017 10:01 PM IST

Rajni Ashish

0
करण मेहरा की पत्नी निशा रावल की बेबी शावर की क्यूट पिक्चर हुई वायरल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के किरदार 'नैतिक' से लोकप्रिय हुए अभिनेता करण मेहरा की खूबसूरत पत्नी निशा रावल मां बनने वाली हैं. वो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की अंतिम तिमाही में हैं. बहुत जल्द करण और निशा के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां सुनायी देगी.

हाल ही में निशा की गोदभराई की रस्में रखी गईं थीं.सोशल मीडिया पर निशा की गोदभराई की तस्वीरें सामने आईं और वायरल हो गईं. वैसे निशा आजकल अपने बेबी बम्प के साथ की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.

हाल ही में निशा ने और भी खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट किया है. इसके साथ निशा ने खूबसूरत पिक्चर्स का कोलाज बना कर भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में निशा और करण काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और ये साफ दिख रहा है कि निशा अपने प्रेगनेंसी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं.

Screen Shot 2017-05-29 at 9.00.35 PM

Screen Shot 2017-05-29 at 9.00.00 PM

निशा के साथ साथ  करण भी अपने बच्चे के आने को लेकर काफी उत्सुक हैं और वो भी अपने इंटाग्राम हैंडल पर निशा की पिक्चर कर रहे हैं पोस्ट. आप भी देखिये इन क्यूट पिक्चर्स को

Screen Shot 2017-05-29 at 9.01.40 PM Screen Shot 2017-05-29 at 9.01.55 PM

एक फिल्म के सेट पर निशा और करण की पहली मुलाकात हुयी थी और पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. लंबे समय तक चले अफेयर के बाद करण और निशा 2012 में शादी के बंधन में बंध गए और अब बहुत जल्द टीवी इंडस्ट्री के इस खूबसूरत कपल के घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशियां सुनायी और दिखाई देंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi