live
S M L

NickYanka Wedding: प्रियंका और निक की शादी में पूरे परिवार संग पहुंचे मुकेश अंबानी, देखें वीडियो

मुकेश अंबानी और उनका परिवार प्रियंका चोपड़ा की शादी की सारी रस्मों में हिस्सा लेगा.

Updated On: Dec 01, 2018 02:05 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
NickYanka Wedding: प्रियंका और निक की शादी में पूरे परिवार संग पहुंचे मुकेश अंबानी, देखें वीडियो

प्र‍ियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इस में शरीक होने के लिए देश और विदेश दोनों जगह से लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं इसी बीच प्र‍ियंका की इस शादी में शरीक होने के लिए बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पूरे परिवार के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं. मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा अंबानी, बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ जोधपुर पहुंच गए हैं.

View this post on Instagram

The #ambani family arrive at Jodhpur airport for the big fat #priyankachoora #nickjonas wedding @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में मात्र में 24 घंटे का वक्‍त बचा हुआ है. अपनी शादी को बेहद खास बनाने के लिए प्र‍ियंका ओर निक ने हर तरह की खास प्‍लानिंग कर रखी है. खबरों के मुताबिक जहां इस रोमांटिक जोड़े की मेहंदी की रस्म बड़ी ही धूमधाम के साथ हुई है. वहीं शादी की संगीत की रस्म 30 दिसंबर को हुई और इसमें अंबानी परिवार भी पहुंचा था.

(यह भी पढ़ें : NickYanka Wedding: शादी के लिए बनाया गया 40 फीट का मंडप, ऐसी जानकारी आई सामने)

मुकेश अंबानी और उनका परिवार प्रियंका चोपड़ा की शादी की सारी रस्मों में हिस्सा लेगा. ईशा अंबानी को प्रियंका चोपड़ा की करीबी दोस्त बताया जाता है. वहीं इस शादी में शरीक होने के लिए बीते रोज अर्पिता खान, फैशन डिजाइनर सब्यसाची और अन्य मेहमान जोधपुर पहुंच चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi