live
S M L

‘द सिम्पसन्स’ परिवार में शामिल हुए प्रियंका-निक, देखिए तस्वीरें

प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका वापस लौट चुकी हैं

Updated On: Dec 26, 2018 08:40 AM IST

Arbind Verma

0
‘द सिम्पसन्स’ परिवार में शामिल हुए प्रियंका-निक, देखिए तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई. इस शादी में कई नामचीन लोगों ने शिरकत की थी. शादी के बाद प्रियंका और निक ने दिल्ली और मुंबई में भव्य पार्टी का आयोजन किया, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेनद्र मोदी समेत पूरा बॉलीवुड शरीक हुआ. अब प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका वापस लौट चुकी हैं लेकिन बावजूद इसके वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा आए दिन सुर्खियों में ही रहती हैं. इस बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस खुद के हास्य चित्र किरदारों के साथ ‘द सिम्पसन्स’ परिवार का हिस्सा बन गए. प्रियंका ने मंगलवार को चित्रकार स्टीफनो मोंडा और रिनो रूसो के जरिए प्रस्तुत ‘द सिम्पसन्स’ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. इन कलाकृतियों में से एक में प्रियंका और निक बतौर सिम्पसन्स परिवार के रूप में पारंपरिक देसी परिधान पहने एक शादीशुदा दंपत् जैसे साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं और दूसरे में वो ईसाई विवाह परिधान में नजर आ रहे हैं, जिसमें इस शादी की अध्यक्षता होमर सिम्पसन कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Love #simpsons

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

#simpsons

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

इन तस्वीरों को लोग कर रहे हैं बेहद पसंद

दोनों चित्रों में दंपति के ऊपरी होंठ उभरे हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस उनकी शादी के जश्न को लेकर ‘द सिम्पसन्स’ के ट्विस्ट को पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग तो दोनों तस्वीरों में चेहरे के अलग रंगों को लेकर सोच में पड़ गए. एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपकी त्वचा एक गोरे आदमी के मुकाबले ज्यादा रंग बदल रही है. जबकि एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, मैं हैरत में हू. आपकी त्वचा एक में भूरी है और दूसरी में पीली?’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi