राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन शानदार कमाई की है. फिल्म ने जहां पहले दिन पर मात्र 96 लाख कमाए थे वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई और फिल्म ने 2.52 करोड़ रूपए बटोरे. इस फिल्म की टोटल इनकम अब 3.48 करोड़ है.
देखा जाए तो ‘न्यूटन’ ने इनकम के मामले में संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ को भी पीछे कर दिया है. दूसरे दिन ‘भूमि’ को 2.47 करोड़ की आमदनी हुई थी.
इसी के साथ श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर बेकार प्रदर्शन करके फैंस को नाराज कर दिया.
Day 2 Box Office: ‘भूमि’ की कमाई ने चूर किया संजय दत्त के ग्रैंड कमबैक का सपना
बता दें कि राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ अपनी परफॉरमेंस की बदौलत चर्चा का विषय बन गई. जिसके बाद इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों में दर्शकों की भीड़ भी बढ़ने लगी. ये फिल्म वीकेंड्स पर और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
फिल्म ‘न्यूटन’ ने ऑस्कर्स में अपनी एंट्री भी दर्ज करा ली है जिसको लेकर इसके मेकर्स को सभी ओर से बधाइयां मिल रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.