live
S M L

Video : विद्या बालन से किसने किया ताजमहल बनवाने का वादा?

विद्या की फिल्म तुम्हारी सुलु का पहला गाना रिलीज किया गया है

Updated On: Oct 16, 2017 01:42 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Video : विद्या बालन से किसने किया ताजमहल बनवाने का वादा?

विद्या बालन की आने वाली फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर आते ही हिट हो गया था और अब उनकी फिल्म का नया गाना भी आ गया है.

इस गाने को जाने-माने सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है, जो इससे पहले कई पंजाबी बड़े हिट्स दे चुके हैं जिनमें सूट-सूट भी शामिल है.

इस सॉन्ग में विद्या और मानव कौल के बीच के रोमांस को दिखाया गया है. जो उन्हें मुमताज बनाने का वादा कर रहे हैं.

आरजे बनकर अपनी आवाज से जादू से लोगों को मदहोश करने वाली विद्या अपनी आवाज का जादू मानव पर चला रही हैं और वो भी उनके इस जादू में खिंचे चले आ रहे हैं.

आप भी देखिए विद्या की फिल्म का ये गाना

तुम्हारी सुलु 17 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसमें विद्या बालन आरजे बनकर सबको रिझाने के लिए बेताब नजर आ रही है.

ये रहा फिल्म का ट्रेलर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi