live
S M L

Saaho: फिल्म के सेट से नील ने शेयर की तस्वीरें, प्रभास के साथ आए नजर

ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

Updated On: Jan 09, 2019 10:38 AM IST

Arbind Verma

0
Saaho: फिल्म के सेट से नील ने शेयर की तस्वीरें, प्रभास के साथ आए नजर

‘बाहुबली’ की जबरदस्त सफलता के बाद प्रभास बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की घोषणा होने के बाद से ही प्रभास लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म ‘बाहुबली’ से पूरी तरह से अलग है. इस फिल्म में प्रभास ने कई सारे एक्शन सीन्स किए हैं. लेकिन अब नील नितिन मुकेश ने प्रभास के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

नील ने शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश बहुत जल्द प्रभास के साथ फिल्म ‘साहो’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के सेट से नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो प्रभास के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सभी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नील ने कैप्शन में लिखा कि, ‘What a fab day on the set of Saaho’.

View this post on Instagram

What a fab day on the sets of Saaho. @sujeethsign #prabhas #darling #hyderabad #teamwork #nnmteam

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

हैदराबाद में हैं नील नितिन मुकेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नील नितिन मुकेश इन दिनों हैदराबाद में हैं, जहां वो ‘साहो’ में अपने हिस्से की बची शूटिंग को पूरा कर रहे हैं. इस फिल्म में नील नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi