बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश के घर हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है. नील और उनकी पत्नी रुक्मिणी का यह पहला बच्चा है. नील इस वक्त बहुत खुश हैं. ऐसे में उन्होंने बेटी का नाम भी रख दिया है. जी हां नील ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के नाम का एलान किया है. नील और रुक्मिणी ने अपनी बेटी का नाम नुरवी रखा नील मुकेश रखा है.
इस नाम का एलान करते हुए नील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा ''हमारी प्यारी बेटी नुरवी की पैदा होने की खबर देते हुए रुक्मिणी और मुझे बहुत ही गर्व हो रहा है साथ ही पूरा मुकेश परिवार गर्व और खुशी महसूस कर रहा है भगवन की कृपा है की मां और बेटी दोनों सकुशल हैं '
नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी की शादी पिछले साल 9 फरवरी को हुई थी. दोनों की शादी बहुत ही शानदार थी जो उदयपुर में हुई थी. आपको बता दें नील इन दिनों अपनी आगामी फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं