बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे अब अपनी रिलीज को तैयार है. जहां कल यानी 25 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपको बता दें, ये फिल्म बाल ठाकरे के जीवन पर बनी बायोपिक है. हाल ही में नवाज ने फिल्म के प्रमोशन में अपने इस किरदार को लेकर कई बातें बताई हैं. नवाज मानते हैं कि वो बहुत लकी हैं जो उन्हें ये किरदार करने का मौका मिला है.
हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचे नवाज ने कहा कि ''मुझे काफी खुशी होती है जब इस तरह के रोल करने को मिलते हैं. लाख-लाख शुक्र है कि मेरे 25 साल के करियर में किए गए संघर्ष का फल मुझे आज मिल रहा है." अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि '' मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण रोल करना पसंद करता हूं. मैंने हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश की है. इस फिल्म के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा है.''
इस फिल्म का निर्माण वायकॉम मोशन पिक्चर्स, कार्निवल पिक्चर्स और राऊ'तर्स एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है. फ़िल्म का निर्देशन अभिजीत फणसे ने किया है. इस फिल्म में अमृता राव भी नजर आएंगी, जो फिल्ममें मीनाताई ठाकरे के रोल में दिखेंगी. बता दें, 'ठाकरे' 25 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.