देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे को भी इस साल अपने स्कूल में कृष्णा कन्हैया बनने का अवसर मिला. इस बात से खुश नवाज ने अपने बेटे की एक फोटो ट्विटर पर शेयर की.
I am glad to the school of my kid . Who gave him an opportunity to play the character of " natkhat nandlala" pic.twitter.com/pJ9V1MHffX
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 13, 2017
अपने बेटे की इस क्यूट सी फोटो को पोस्ट करके नवाज लिखते हैं कि मैं आभारी हूं उस स्कूल का जिसने मेरे बेटे को नटखट नंदलाला का किरदार निभाने दिया.
बता दें कि मुस्लिम धर्म से होने के बावजूद नवाज ने कभी धर्म को लेकर भेदभाव स्वीकार नहीं किया. कुछ ही समय पहले नवाज अपने गांव बुलधाना में आयोजित होने वाले ‘रामलीला’ में बतौर कलाकर भाग लेने वाले थे पर क्योंकि वो इस्लाम धर्मावलंबी से हैं, शिवसेना ने उनके इस नाटक में भाग लेने पर आपत्ति जताई थी. नवाज ‘रामलीला’ में शामिल नहीं हो सके थे.
My childhood dream could not come true, but will definitely be a part of Ramleela next year. Check the rehearsals. pic.twitter.com/euOYSgsm3F
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 6, 2016
अपना दुख जताते हुए नवाज ने उस समय ट्विटर पर लिखा था, “मेरा बचपन का सपना अधूरा रह गया. पर अगले वर्ष होने वाले ‘रामलीला’ में जरुर भाग लूंगा. रिहर्सल देखें.” नवाज ‘रामलीला’ का हिस्सा नहीं हो सके पर अपने बेटे को कृष्णा कन्हैया बना देखकर नवाज गर्व महसूस कर रहे हैं.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं