आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और आज फिल्म ‘मंटो’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास द्वारा निर्देशित नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'मंटो' का ट्रेलर बहुत ही खास है. जो हमें लेखक मंटो के जीवन से रूबरू कराता है. फिल्म के ट्रेलर में बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर भी वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में परेश रावल और दिव्या दत्ता के साथ ऋषि कपूर भी खूबसूरत किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. देखिए इस फिल्म का ट्रेलर.
नंदिता दास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में युवाओं के पसंदीदा लेखक सहादत हसन मंटो की जिंदगी को रुपहले पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है. मंटो के किरदार में नवाजुद्दीन दमदार अदाकारी करते दिखाई दे रहे हैं . जहां फिल्म के ट्रेलर में उनके कुछ डायलॉग आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. 2 मिनट 22 सेकंड के इस ट्रेलर में मंटो की जीवन के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है.
[ यह भी पढ़ें : 'पटाखा' का ट्रेलर हुआ रिलीज सुनील ग्रोवर का दिखाई दिया मस्तीभरा अंदाज ]
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, ऋषि कपूर और दिव्या दत्ता, परेश रावल जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.