कभी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सबसे खास साथी रहे सुनील ग्रोवर स्टार प्लस अपने नए शो 'कानपूर वाले खुरानाज' से टीवी पर वापसी कर चुके हैं.पिछले साल मार्च में फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद से ही कपिल और सुनील के रास्ते अलग हो गए थे. तभी से इनके साथ आने का फैंस इंतजार कर रहे थे. खबरें भी आई कि सलमान खान की वजह से कपिल के साथ सुनील उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' के सेकंड सीजन में दिखाई देंगे. लेकिन ऐसा हो ना सका और कपिल बिना सुनील के ही नए शो को शुरू कर चुके हैं. सुनील के शो का कंपैरिजन अभी से कपिल के शो से होने लगा है. वहीं 'द कपिल शर्मा शो' को फैंस की तरफ से लगातार वाहवाही मिल रही है. ये शो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
लेकिन जो दर्शक कपिल और सुनील को साथ में देखना चाहते हैं उनके लिए हम एक बार फिर से एक बड़ी खबर लेकर आए हैं. खुद 'द कपिल शर्मा शो' के जज और कपिल के सबसे करीबी नवजोत सिंह सिद्धू ने इशारा किया है कि सुनील 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ सकते हैं.
पंजाब केसरी को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धू ने कहा कि वह कपिल को अपना बेटा मानते हैं और वह उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कपिल कठिन दौर से गुजरे हैं, लेकिन अब सही समय आ गया है. जब उनसे कपिल और सुनील की लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोनों उनके बहुत करीब हैं और वह दोनों को साथ देखना चाहते हैं.
सुनील के शो के वापसी पर सिद्धू ने कहा कि सुनील को खुद इसका एहसास होगा और जब होगा तब वह और कपिल उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे. इतना ही नहीं, सुनील को इस बार ज्यादा इज्जत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों उनके दिल के बहुत करीब हैं और वह हमेशा चाहते हैं कि वह साथ आ जाएं.
नवजोत सिंह सिद्धू की बातों से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुनील और कपिल जल्द साथ दिखाई दे सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.