live
S M L

पेशवा बाजीराव एक्सक्लूसिव : नासिर ने किया काशी बाई का अपहरण

बाजीराव से बदला लेने के लिए नासिर ने काशी का अपहरण किया

Updated On: Jun 27, 2017 09:38 PM IST

Rajni Ashish

0
पेशवा बाजीराव एक्सक्लूसिव : नासिर ने किया काशी बाई का अपहरण

सोनी टीवी के पॉपुलर ऐतिहासिक सीरियल 'पेशवा बाजीराव' में आने वाले एपिसोड में आपको शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.

इस ट्विस्ट से बाजीराव की जिंदगी में भूचाल आ जाएगा.आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बाजीराव से जंग में कई बार हार चूका नासिर उसकी पत्नी काशी बाई का अपहरण कर लेगा.

काशी बाई का हुआ अपहरण KASH

'पेशवा बाजीराव' में अब तक आपने देखा कि बाजी और काशी की शादी तो करवा दी गयी है. लेकिन दोनों एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद भी नहीं करते. यहां तक कि बाजी और काशी के बीच अक्सर नोक-झोंक होती रहती है.

वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बाजी के हाथों कई बार जंग में करारी शिकस्त झेल चुका नासिर उससे बदला लेने के लिए साजिश रचेगा. इस साजिश के तहत नासिर बाजी की पत्नी काशी का अपहरण कर अपने बंदी गृह में ले जाएगा.

नासिर ने दी काशी को मारने की धमकी

KASH1

KASH4

नासिर काशी को डरते हुए उसे मारने की धमकी देगा जिससे काशी डर जायेगी.काशी को लगेगा कि बाजीराव उसे बचाने नहीं आएगा.इसलिए नासिर अब उसके प्राण ले लेगा.

KASH3

लेकिन फिर बाजीराव काशी को बचाने के लिए नासिर के महल में पहुंच जाएगा.इसके बाद नासिर बाजीराव को युद्ध करने के लिए ललकारेगा.वहीं दूसरी तरफ काशी को अब बाजी पर यकीन हो जाएगा.इसके बाद आप देखेंगे कि बाजी और काशी में धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ने लगेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi