live
S M L

Gossip: नर्गिस फाखरी और बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो का ये किसिंग वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड मैट पर यूं प्यार बरसाती नजर आईं नर्गिस फाखरी

Updated On: Jun 06, 2018 12:11 AM IST

Akash Jaiswal

0
Gossip: नर्गिस फाखरी और बॉयफ्रेंड मैट अलोंजो का ये किसिंग वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

नर्गिस फाखरी इन दिनों अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ कि नर्गिस अमरीकी डायरेक्टर और वीडियो एडिटर मैट अलोंजो को डेट कर रही हैं. अब इंटरनेट पर एक वीडियो देखने को मिला है जिससे ये बात अब पूरी तरह से कन्फर्म भी हो गई है.

सोशल मीडिया पर नर्गिस ने अपना और मैट का एक प्यारभरा वीडियो शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नर्गिस को उनके बॉयफ्रेंड किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करके नर्गिस ने लिखा, “अपने मैट अलोंजो को सेट पर ये करते हुए देख रही हूं.”

@nargisfakhri having some fun time with her BF @mattalonzo on shooting sets..@spotboye

A post shared by SpotboyE (@spotboye) on

नर्गिस के इस पोस्ट के कैप्शन में भी उनका मैट के प्रति अपनापन साफतौर पर समझा जा सकता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नर्गिस और मैट का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इससे पहले भी इनका किसिंग वीडियो इंटरनेट पर देखा जा चुका है.

आपको बता दें कि इससे पहले नर्गिस एक्टर उदय चोपड़ा को डेट कर रही थी. लेकिन इनके बीच बात नहीं बन पाई और इनका ब्रेकअप हो गया. अब लगता है कि ब्रेकअप के बाद नर्गिस को अपना नया पार्टनर मिल गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi