live
S M L

तनुश्री-नाना विवाद: नाना ने दी आरोपों पर अपनी सफाई, महाराष्ट्र महिला आयोग ने मांगा था जवाब

कुछ दिनों पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपेन के तहत अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे

Updated On: Nov 17, 2018 01:25 PM IST

Arbind Verma

0
तनुश्री-नाना विवाद: नाना ने दी आरोपों पर अपनी सफाई, महाराष्ट्र महिला आयोग ने मांगा था जवाब

अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए तनुश्री दत्ता के यौन शोषण के आरोपों के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग ने नाना से इस मामले में जवाब मांगा था लेकिन काफी वक्त तक नाना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी साधे रखी. हालांकि, लंबी चुप्पी के बाद अब नाना ने इस मामले पर पूरी सफाई दी है.

नाना ने आरोपों को सिरे से नकारा

कुछ दिनों पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने #MeToo कैंपेन के तहत अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, जिस पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने जवाब मांगा था. लंबी चुप्पी के बाद नाना पाटेकर ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है. नाना ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. जवाब में कहा है कि, ‘मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वो गलत हैं...और सच से कोसों दूर है.’

तनुश्री ने लगाया था आरोप

आपको बता दें कि, साल 2008 के एक मामले में तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाना ने फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने कहा था कि नाना ये चाहते थे कि मैं फिल्म केएक गाने में उनके साथ इंटिमेट सीन करूं. उस दौरान तनुश्री ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi