live
S M L

OMG: ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के एक गाने पर खर्च हुए इतने करोड़, उड़ जाएंगे आपके होश

फिल्म के इस गाने को 18-20 लोकेशन पर शूट किया गया है

Updated On: Jun 07, 2018 03:14 PM IST

Arbind Verma

0
OMG: ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के एक गाने पर खर्च हुए इतने करोड़, उड़ जाएंगे आपके होश

अब एक बड़ी ही महंगी खबर आपको बताने जा रहे हैं. जिसे सुनकर हो सकता है आपको अपने ही कानों पर यकीन न हो लेकिन ये खबर है बिल्कुल सही. वैसे भी पैसों का सही इस्तेमाल इससे बेहतर और एक्सट्रीम लेवल पर कोई कर भी नहीं पाता जो ‘नमस्ते इंग्लैंड’ फिल्म के निर्माता ने किया है.

एक गाने की शूटिंग पर खर्च हुए 5.5 करोड़

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ संगीत से सजी एक रोमांटिक फिल्म है. जिसके एक गाने ‘तू मेरी मैं तेरा’ की शूटिंग पर 5.5 करोड़ का खर्च आया है. है न ये महंगी खबर? फिल्म के निर्माता विपुल शाह इसे अपनी लाइफ का सबसे महंगा गाना बता रहे हैं. विपुल के मुताबिक, ‘नमस्ते इंग्लैंड का गाना तू मेरी मैं तेरा की शूटिंग में 5.5 करोड़ का खर्च आया है. ये अब तक की मेरी लाइफ का सबसे महंगा शूट हुआ गाना है जिसे 11 दिन में शूट किया गया है. मैं आमतौर पर नंबर्स की बात नहीं करता लेकिन ये सही है कि ये मेरी लाइफ का सबसे महंगा गाना है. मैं ही गानों को डायरेक्ट करता हूं, इसमें कोरियोग्राफर की जरूरत नहीं होती.’

18-20 लोकेशन पर हुआ है शूट

विपुल ने आगे बताया कि, ‘फिल्म के इस गाने को 18-20 लोकेशन पर शूट किया गया है. परिणीति और अर्जुन के किरदार पंजाब से लंदन की यात्रा करते हैं. इसी दौरान इसे फिल्माया गया है. इस गाने को समुद्र के बीच में भी शूट किया गया है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi