live
S M L

Change in Date: नागिन 3 के फैन्स के लिए आई अच्छी खबर, फरवरी में ऑफ एयर नहीं जाएगा शो, पढ़ें

मई में ऑफ एयर जाएगा एकता कपूर कपूर का शो नागिन 3

Updated On: Jan 30, 2019 07:48 PM IST

Ankur Tripathi

0
Change in Date: नागिन 3 के फैन्स के लिए आई अच्छी खबर, फरवरी में ऑफ एयर नहीं जाएगा शो, पढ़ें

कुछ दिन पहले ये खबर आई थी की नागिन 3 फरवरी में खत्म हो जाएगा. जहां इस सीरियल की जगह टीवी पर कवच 2 की एंट्री होगी. कवच में हमें विवेक दहिया, मोना सिंह, मेहक चेहल जैसे सितारे लीड में दिखाई देते. लेकिन अब नागिन 3 के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है,

स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक अब शो की टीम ने इसे मई तक आगे बढ़ा दिया है. माना जा रहा है शो के मेकर्स 'कवच 2' को आईपीएल बाद ओंन एयर करने का सोच रहे हैं. जिस वजह से अब नागिन 3 मई में बंद होगा.

[ यह भी पढ़ें: Pics: बी-टाउन में 'लुका-छुपी' प्रमोट करते नजर आए कार्तिक आर्यन और कृति सैनन, देखिए तस्वीरें ]

एकता कपूर भी चाहती हैं कि उनका ही शो 8 बजे का स्लॉट ले जहां और कोई भी शो इसकी जगह न ले पाए जो कमाल है. एकता ने पिछले एक साल 8 बजे के स्लॉट को बुक किया है और वो अब इसे छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं. अब भले उन्हें शो की कहानी को खिंचना ही क्यों न पड़ जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi