कुछ दिनों पहले शुरू किए गए ‘हाउसफुल 4’ का लंदन शेड्यूल पूरा हो चुका है. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. और अब नाडियाडवाला प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी गई है कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल, जो कि लंदन में था वो खत्म हो चुका है.
‘हाउसफुल 4’ का पहला शेड्यूल हुआ खत्म
कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख ने फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग लंदन में शुरू की थी, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई थीं. उसके बाद अक्षय कुमार के स्टंट का एक वीडियो भी पूजा हेगड़े ने शेयर किया था लेकिन अब इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है, जिसकी जानकारी नाडियाडवाला प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से दी गई है. ट्विटर पर दो केक की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिस पर ‘हाउसफुल 4’ लिखा हुआ है.
And it’s a wrap for the 1st schedule of #SajidNadiadwala’s #Housefull4 #LondonDiaries @akshaykumar | @thedeol | @Riteishd | @kritisanon | @hegdepooja | @kriti_official | @SimplySajidK | @WardaNadiadwala | @foxstarhindi pic.twitter.com/8FIrbmEiC7
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) July 20, 2018
रितेश ने भी वीडियो के जरिए दी जानकारी
फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो पोस्ट किया है और जानकारी देते हुए कहा कि ‘हाउसफुल 4’ का लंदन शेड्यूल पूरा हो चुका है. इस वीडियो में वो लंदन की किसी सड़क के किनारे नजर आ रहे हैं और वीडियो के आखिर में वो हाथ हिलाते हैं. आपको बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय, बॉबी और रितेश के अलावा कृति सैनॉन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी हैं. इस फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का पहला गाना भी शूट किया जा चुका है, जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
.@riteishd signing off from London Guess where next? #SajidNadiadwala @SimplySajidK @WardaNadiadwala @foxstarhindi #Housefull4 pic.twitter.com/WN3qpjPcbq
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) July 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.