live
S M L

Naagin 3 Spoiler : शो के फैंस के लिए बुरी खबर, इस तारीख को बंद हो जाएगा शो

रिपोर्ट की मानें तो इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी

Updated On: Jan 10, 2019 03:36 PM IST

Rajni Ashish

0
Naagin 3 Spoiler : शो के फैंस के लिए बुरी खबर, इस तारीख को बंद हो जाएगा शो

टीवी के नंबर 1 शो नागिन में लगातार ट्विस्ट आते जा रहे हैं जिससे शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट देखी जा रही है.शो में जहां माहिर की याददाश्त जाने का ट्रैक चल रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड्स में माहिर के नाराज होने का बड़ा खुलासा होने वाला है. जहां हाल ही में ये रिपोर्ट आई थी कि जल्द ही इस सीरियल में मृणाल देशराज की एंट्री होने वाली है. मृणाल इससे पहले स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज में नजर आ चुकी हैं. मृणाल इस सीरियल में रोहिनी का किरदार अदा करने वाली हैं, जो कि एक नागिन है. रोहिनी नागिन का रुप तभी धारण करेगी जब उसे किसी को मारना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरियल में एक नए परिवार को इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा और मृणाल के साथ-साथ इस सीरियल में चार और कलाकारों की एंट्री होने वाली है. इस लिस्ट में खुशवंत वालिया, संगीता चौहान, माला सालारिया और अदिति शर्मा का नाम शामिल है.

लेकिन अब शो के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही शो बंद होने जा रहा है. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग 12 फरवरी को खत्म हो जाएगी. यानी आखिरी एपिसोड के शूट होने के चंद दिन बाद शो जाहिर तौर बंद ही हो जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi