live
S M L

'नागिन 3’ की इस एक्ट्रेस की 'कसौटी जिंदगी की 2' में होगी एंट्री, निभाएंगी प्रेरणा की बहन का किरदार

टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'नागिन-3' में बेला की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चारवी शराफ को अब ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में एरिका फर्नेंडिस की बहन के रोल में नजर आएगी

Updated On: Oct 09, 2018 03:15 PM IST

Rajni Ashish

0
'नागिन 3’ की  इस एक्ट्रेस की 'कसौटी जिंदगी की 2' में होगी एंट्री, निभाएंगी प्रेरणा की बहन का किरदार

एकता कपूर के महत्वकांक्षी टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की रिबूट' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. शो को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और शो दर्शकों की पहली बनता जा रहा है. अब शो में एकता नए ट्विस्ट लाने की प्लानिंग की है. अब बताया जा रहा है कि टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'नागिन-3' में बेला की बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चारवी शराफ को अब ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में एरिका फर्नेंडिस की बहन के रोल में नजर आएगी. आपको बता दें कि 'कसौटी..' के पार्ट 1 में ये रोल पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने निभाया था. इस रोल से किश्वर को एक अलग पहचान मिली थी अब चारवी इस रोल को निभाने के लिए उत्साहित हैं. शो में महत्वपूर्ण हिस्सा बनने पर चारवी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि, ‘मैं इस आईकॉनिक लव स्टोरी का हिस्सा बन कर खुश हूं, ये शो मैं देख कर बड़ी हुई हूं, शायद इसलिए मैं इतनी उत्साहित हूं’

चारवी ने आगे अपने रोल पर बात करते हुए बताया कि ‘मैं शिवानी का रोल अदा कर रही हूं जो प्रेरणा (एरिका) की बड़ी बहन है. जो एक बबली ड्रीमी गर्ल है’.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi