live
S M L

एनटीआर की बायोपिक में हुई इस भोजपुरी सुपरस्टार की एंट्री, बनने वाले हैं करीबी दोस्त

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले और तेलुगू फिल्म जगत में कई चर्चित फिल्मों के कैमरामैन और निर्देशक रहे रविकांत नगाइच के साथ एन टी रामाराव ने कई फिल्मों में साथ काम किया था

Updated On: Jul 16, 2018 09:43 AM IST

Arbind Verma

0
एनटीआर की बायोपिक में हुई इस भोजपुरी सुपरस्टार की एंट्री, बनने वाले हैं करीबी दोस्त

बहुत जल्द ही साउथ फिल्मों के स्टार और नेता एन टी रामाराव की बायोपिक फिल्म तेलुगू में जल्द ही दिखाई जाएगी. इस फिल्म में विद्या बालन नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पिछले दिनों हदराबाद में शुरू हो गई है. लेकिन अब इस फिल्म में एक और स्टार कलाकार की एंट्री हो गई है जो बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ फिल्मों में अपना सिक्का जमा चुके हैं.

रवि किशन की हुई फिल्म में एंट्री

तकरीबन सौ करोड़ की लागत से बन रही एन टी रामाराव की बायोपिक में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन की एंट्री हो गई है. रवि किशन, रामाराव के करीबी दोस्त और बतौर उनकी पहली फिल्म के कैमरामैन रवि कांत नगाइच की भूमिका में नजर आएंगे. रवि किशन ने फिल्म में दोस्त की भूमिका मिलने पर कहा कि, ‘एनटीआर के बायोपिक में उनके करीबी दोस्त की भूमिका निभाना एक बड़ी उपलब्धि है और हम भोजपुरियों के लिए गर्व की बात है. इस फिल्म में सभी कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से हैं.’

एनटीआर और रविकांत ने साथ की कई फिल्में

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले और तेलुगू फिल्म जगत में कई चर्चित फिल्मों के कैमरामैन और निर्देशक रहे रविकांत नगाइच के साथ एन टी रामाराव ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और दोनों की दोस्ती जगजाहिर थी. ये बात सभी जानते हैं कि एनटीआर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और दुनिया के उन गिने-चुने अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्हें उनके फैंस भगवान् की तरह मानते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi