‘पैड मैन’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने एक और नेक काम की तरफ अपना हाथ बढ़ाया है. अक्षय ने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की है. साथ ही इसके बारे में अक्षय ने ट्विटर पर जानकारी भी दी है और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अक्षय ने स्थापित की वेंडिंग मशीन
खिलाड़ी कुमार अब ‘पैड मैन’ के नाम से मशहूर होते जा रहे हैं. दरअसल, अक्षय कुमार ने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की है. साथ ही इससे जुड़ी तस्वीरें और जानकारी भी ट्विटर पर शेयर की है. इससे पहले अक्षय ने शहीदों के परिवारों के बारे में सोचते हुए उनके लिए एक ऑनलाइन एप बनवाया, जिससे कि लोग शहीदों के परिवारों को चैरिटी कर सकें. और अब सैनिटरी वेंडिंग मशीन लगाकर अक्षय ने एक और अच्छी शुरूआत कर दी है. अक्षय ने टिवीट करते हुए कहा कि, ‘आज मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर एक सैनिटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई. इसके पूरे राज्य और पूरे देश के अन्य जगहों पर भी लगाए जाने की उम्मीद है. आदित्य ठाकरे, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.’
Placed a sanitary pad vending machine at Mumbai Central ST Bus Depot today, hoping to place more across the State and eventually hopefully the whole country. Thank you @AUThackeray for your support pic.twitter.com/MghqrEEK9Q
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 15, 2018
शिवसेना भी रही मौके पर मौजूद
अक्षय के साथ शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी इस मौके पर मौजूद रहे. आदित्य ठाकरे ने ही इस मशीन का उद्घाटन किया है. आदित्य ने अक्षय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की कमाई कर लेगी. हमेशा अच्छा काम करने की प्रेरणा देने के लिए अक्षय कुमार जी आपका धन्यवाद.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.