live
S M L

OMG : सलमान की सिफारिश पर काम मिलने की खबर पर फूटा मौनी रॉय का गुस्सा

मौनी रॉय ने सलमान खान की सिफारिश पर काम मिलने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'किसी की सिफारिश से नहीं बल्कि 10 साल की मेहनत के बदले मिला गोल्ड में काम'

Updated On: Aug 13, 2018 05:03 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG : सलमान की सिफारिश पर काम मिलने की खबर पर फूटा मौनी रॉय का गुस्सा

टीवी की दुनिया की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रही मौनी रॉय अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से 15 अगस्त को बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. लम्बे वक्त से मौनी के बारे में ये अफवाह सामने आ रही है कि उन्हें बॉलीवुड में सलमान खान की सिफारिश की वजह से काम मिला है. अब मौनी ने पहली बार इन खबरों पर चुप्पी तोड़ैत हुए बड़ा खुलासा किया है.

20222252-salman-khan-039-s-favorite-mouni-roy-to-debut-with-akshay-kumar-confirmed

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में जब मौनी से सलमान की सिफारिश के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''आपको ये सवाल फिल्म गोल्ड के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी से पूछना चाहिए. मेरे बॉलीवुड डेब्यू में सलमान खान ने कोई भी भूमिका नहीं निभाई है. मुझे नहीं पता कि ये सारी रिपोर्ट्स कहां से निकल कर आती हैं.''

''मैं इस बात से हैरान हूं कि मेरे लिए कोई भी ऐसा क्यों करेगा. ये कितनी आश्चर्यजनक बात है कि 10 साल से काम करते रहने के बाद और एक बंगाली होने के बाद मैं क्या अपने दम पर एक बंगाली किरदार भी नहीं निभा सकती. लोगों का ऐसा सोचना मेरे लिए दुखी कर देने वाली बात है.''

mouni-roy-with-salman

वहीं मौनी को इस बात का भी दुःख है कि उनकी एक्टिंग और मेहनत को दरकिनार करते हुए सलमान की सिफारिश पर खबरों को केंद्रित कर दिया गया. मौनी ने कहा- ''ऐसा कैसे होता है कि गलत खबरें हर तरफ फैलने लग जाती हैं. सबसे ज्यादा बुरी बात मुझे ये लगी कि मीडिया ने मेरी एक्टिंग को जरा भी क्रेडिबिलिटी नहीं दी. ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी पब्लिसिटी के लिए सलमान खान का नाम ले रही हूं. मैं ऐसा नहीं करना चाहती. सलमान खान को मैं बचपन से पसंद करती हूं और उनकी बहुत इज्जत करती हूं.''

मौनी के 'दबंग-3' में काम करने की भी पिछले काफी दिनों से खबरें सामने आ रही हैं. इस पर बात करते हुए मौनी ने कहा कि सलमान खान के साथ उन्होंने काम किया है लेकिन आज तक उनके प्रोडक्शन हाउस से मौनी को किसी तरह का कोई कॉल नहीं आया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi