live
S M L

Malang: फिल्म के स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक हुआ जारी, मोहित सूरी करेंगे डायरेक्ट

ये फिल्म एक्शन, ड्रामा, क्रेजी और पागलपंती से भरपूर होने वाली है

Updated On: Mar 05, 2019 12:12 PM IST

Arbind Verma

0
Malang: फिल्म के स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक हुआ जारी, मोहित सूरी करेंगे डायरेक्ट

आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू जल्द ही मोहित सूरी की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. हीते दिन ही इस फिल्म के ऑफिशियल पेज से फिल्म के स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है. इस फिल्म का नाम है ‘मलंग’.

मलंग में नजर आएंगे ये सितारे

डायरेक्टर मोहित सूरी ने सोशल मीडिया पेज से फिल्म ‘मलंग’ के स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक जारी किया. वहीं, कुणाल खेमू ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘क्रेजी, इंटेन्स से भरपूर #Malang’. फिल्म के बारे में मोहित ने लिखा कि, ‘ये फिल्म एक्शन, ड्रामा, क्रेजी और पागलपंती से भरपूर होने वाली है.’ फिल्म से जुड़ी इस बात की भी जानकारी दी गई है कि ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि, ‘अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और दिशा पटानी जल्द ही ‘मलंग’ में साथ काम करते दिखेंगे. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है. फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी.’ बता दें कि, इस फिल्म को भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और जय मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi